.
साल था 2008 और तारीख़ थी 18 अगस्त श्रीलंका का दाम्बुला का क्रिकेट मैदान , जब एक 20 साल का नौजवान नीली जर्सी में जो अपने खेल का जौहर दिखा चुका था उसी साल फ़रवरी ।।
हालांकि पहले मैच में मात्र 12 रन बनाया पर उस सीरीज में अपना झलक दिखा चुका था...कि क्रिकेट इतिहास में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिलने वाला है। भारतीय क्रिकेट को द्रविड़,दादा,लक्ष्मण छोड़ चुके थे, टीम की कमान धोनी के हाथों में थी और एक साथ में थी एक युवा टीम। उस टीम में एक नौजवान था जो भारत को अंडर-19 क्रिकेटवर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार दिलाया था, नाम था 'विराट कोहली'..
वही कोहली जो 2008 में डेब्यू करने के बावजूद 2010 तक भारतीय टीम का परमानेंट मेम्बर नहीं बन पाया।
साल था 2009 ईडन गार्डन कोलकाता का मैदान श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आयी थीं। तारीख था 24 दिसंबर उस कड़ाके की ठंड में कोहली का बल्ला आग उगल रहा था, वह कोहली के बल्ले से वनडे क्रिकेट में पहला शतक था ।
कोहली के पास कुछ था तो वो था रनों की भूख,आक्रमता,उत्तेजना।
साल 2011 के वर्ल्डकप का पहला मैच 19 फरवरी बांग्लादेश के खिलाफ सहवाग जहाँ एक तरफ़ बेहतरीन पारी खेल रहे थे वही कोहली सूझ-बुझ के साथ खेलते-खेलते कब अपने वर्ल्डकप के पहले मैच में शतक मार गया पता ही न चला।
कोहली के पास शार्ट मारने की ताकत है,गेंद को सहलाते हुए बाउंड्री के पास पहुँचाने की कलाई।
भले ही कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की हो, पर मेरे लिए कॉमनवेल्थ सीरीज 2012 में होबार्ट के मैदान पर खेली वो पारी है जहाँ से मलिंगा जैसे बॉलर की लाइन-लेंथ बिगड़ गयी थी, भले ही वो पारी 133 रनों की थी पर वह जिस सिचुएशन में आयी थी उस हिसाब से ये दोहरे शतक से कम न थी।
हालांकि मेरे पास कोहली के जन्मदिन पर याद करने के लिए कई परियां थी ,, पर मैं जब भी कोहली की बेहतरीन पारियो के बारे में सोचता हूँ तो ये पारी मेरे आँखों के सामने मचलने लगती है।
वैसे मैं तुम्हे "रन मशीन" नहीं कहूँगा, पता नहीं लोग क्यों इंसान को मशीन बना देते है !! तुम प्रेरणा हो और रहोगें..
सचिन का वो व्यक्तव्य याद आ रहा है मुझे, जब सचिन से पूछा गया की आपके शतकों का शतक क्या कोई तोड़ पायेगा??
सचिन ने जवाब दिया था " of course may be Kohli or Rohit break this record".
आंकड़े बनते ही है टूटने के लिए...
ख़ैर ,आज 5 नवंबर है और तुम्हारा जन्मदिन है,
जन्मदिन की शुभकामनाएं 'स्किपर'💐
#happybirthdaykohli
Comments
Post a Comment